उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का कानपुर दौरा आज, 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक - पीएम मोदी शनिवार को पहुंचेंगे कानपुर

पीएम मोदी आज को कानपुर पहुंचेंगे, जहां वह 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

etv bharat
पीएम मोदी का कानपुर दौरा.

By

Published : Dec 13, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 8:28 AM IST

कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचेंगे. यहां वह 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.
  • पीएम मोदी शनिवार को जिले के दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे.
  • पीएम मोदी नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
  • बैठक में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:25 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. चकेरी एयरपोर्ट से 10:50 पर सीएसए विश्विद्यालय के हैलीपेड पर उतरेंगे और 1:55 तक नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की कॉउंसिल बैठक में होंगे शामिल होंगे.

एसएसपी अंनत देव ने बताया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं, कई जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है. साथ ही आईआईटी कानपुर से स्पेशल एरियल बैलून मंगाया गया है, जिसकी मदद से नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सर्विलांस रहेगा, जिसकी रेडियस पांच किलोमीटर की है.

पढ़ें:कृषि मंत्री ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर व्हीट के अनुभाग भवन का किया लोकार्पण

Last Updated : Dec 14, 2019, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details