कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचेंगे. यहां वह 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे.
- पीएम मोदी शनिवार को जिले के दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे.
- पीएम मोदी नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
- बैठक में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:25 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. चकेरी एयरपोर्ट से 10:50 पर सीएसए विश्विद्यालय के हैलीपेड पर उतरेंगे और 1:55 तक नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की कॉउंसिल बैठक में होंगे शामिल होंगे.