कानपुर:शहर की 60 लाख की आबादी को करीब 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देने खुद पीएम मोदी कानपुर आएंगे. भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी के कार्यालय से केंद्र सरकार के उन सभी अहम प्रोजेक्ट्स की जानकारी पीएमओ ने मांगी है, जो साल 2024 तक शुरू हो जाएंगे या फिर पूरे हो गए हैं. इनमें मुख्य रूप से 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रिंग रोड, 1175 करोड़ से बनने वाला अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन एलिवेटेड ट्रैक, 5817 करोड़ से पनकी में तैयार 660 मेगावॉट वाला प्लांट समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
कानपुर आएंगे पीएम मोदी, 60 लाख लोगों को देंगे 18 हजार करोड़ का तोहफा
पीएम मोदी कानपुर के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी का कानपुर दौरा बेहद खास माना जा रहा है. अगस्त के पहले हफ्ते में कार्यक्रम प्रस्तावित है.
कानपुर आयेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी दिव्यांगों के लिए बनाए जाने वाले उपकरणों की नई औद्योगिक इकाई का भी शुभारंभ करेंगे और तोहफे के तौर पर उसे जनता को सौंपेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने अफसरों से कहा है कि 31 जुलाई तक सभी अहम प्रोजेक्ट्स के काम पूरे कर लें.
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि अगस्त में पीएम मोदी का कानपुर दौरा प्रस्तावित है. पीएमओ को कानपुर के अहम प्रोजेक्ट्स की सारी जानकारी दे दी गई है. पीएम मोदी शहर आएंगे और वह 18 हजार करोड़ रुपये का तोहफा शहरवासियों को देंगे.
यह भी पढे़ं:मेट्रो से सफर कर सांसद-विधायकों ने देखा शहर का विकास