उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज बिजली क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का करेंगे शुभारंभ - हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @2047' के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी.
प्रधानमंत्री मोदी.

By

Published : Jul 30, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 7:49 AM IST

कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @2047' के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे. वे एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे.

केस्को एमडी अनिल ढींगरा.

पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिजली क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों की शुरुआत की है. इन सुधारों से इस क्षेत्र में बदलाव आया है. सभी के लिए किफायती बिजली उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ये सुधार किए गए हैं. मोदी राज में पहले जिन गांवों में बिजली की सुविधा नहीं थी, वैसे करीब 18,000 गांवों में बिजली आपूर्ति की गई है.

एक ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत, प्रधानमंत्री बिजली मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य डिस्कॉम कंपनियों और बिजली विभागों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिति में सुधार करना है. वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2025-26 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ इस योजना का उद्देश्य बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए डिस्कॉम कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे ग्राहकों के लिए आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार हो सके.

गौरतलब है कि कानपुर शहर में केस्को की ओर से 23 घंटा 48 मिनट तक बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई हो रही है. अगर आंधी, बारिश या तूफान से फाल्ट होता है तो लाइट कट जाती है. ऊर्जा महोत्सव से ठीक 1 दिन पहले यह जानकारी केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि (सीएसए) में विद्युत आपूर्ति विभाग की ओर से बिजली महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ व उक्त विभाग के अफसर बिजली विभाग की उपलब्धियों को गिनाएंगे. इसमें आमजन के समक्ष पिछले 5 सालों के कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाएगा.

1600 करोड़ रुपये से उपभोक्ता की हर दिक्कत को करेंगे दूर
केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गैस को 1,600 करोड़ रुपये का बजट मिला है. इस बजट से अब 11 नए शब्द स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 24 घंटे बिजली दी जा सके. इस दिशा में कवायत करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि विभाग की इस योजना से सभी सब स्टेशनों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा. जहां नए ट्रांसफार्मर लगने हैं. वहां बदलाव होगा. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में जो उद्यमियों की समस्या रहती है. उनका भी समाधान कराया जाएगा. फॉल्ट होने पर रिस्पांस टाइम को बेहतर करने के लिए टीमें गठित की जाएंगी.

इसे भी पढे़ं-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्रगति को गति देगा: पीएम मोदी

Last Updated : Jul 30, 2022, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details