उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के योग गुरु बोले, अब मोदी बन गए हैं हमारे 'गुरु' - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी के योग गुरु पद्मश्री डॉ. एच आर नागेंद्र उत्तर प्रदेश के कानपुर में योग सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में जिस तरह से काम किया है, उससे मैं उनका गुरु नहीं बल्कि वो हमारे गुरु हो गए.

प्रधानमंत्री मोदी के योग गुरु पद्मश्री डॉ. एच आर नागेंद्र.

By

Published : Aug 19, 2019, 7:39 PM IST

कानपुर: प्रधानमंत्री मोदी के योग गुरु पद्मश्री डॉ. एच आर नागेंद्र छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में योग सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश हित में जिस तरह से प्रधानमंत्री ने काम किया है, उससे मैं उनका गुरु नहीं बल्कि वो हमारे गुरु हो गए हैं. कश्मीर में धारा 370 हटाने के मामले पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर बहुत बड़ा योग का स्थान था. शंकराचार्य कश्मीर गए थे और उन्होंने वहां योग का ज्ञान प्राप्त किया था.

मीडिया से बात करते प्रधानमंत्री मोदी के योग गुरु पद्मश्री डॉ. एच आर नागेंद्र.


योग गुरु का मानना है कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवादी घटनाओ में कमी आई है. घटनाओं को रोकने का काम किया जा रहा है. योग गुरु का कहना है कि धारा 370 हटाने के लिये पीएम मोदी ने काफी मंथन किया. यह देश के लिये बहुत बड़ा वरदान है.

पढ़ें- आज भी प्रासंगिक है ग्राम स्वराज पर गांधी का नजरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details