कानपुर: पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले फ्रांस दौरे के दौरान यह घोषणा की थी कि अब भारत के कारोबारी रुपये में अपना निर्यात कारोबार फ्रांस के साथ कर सकेंगे. पीएम मोदी की इस घोषणा से शहर के निर्यात कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. इससे कारोबारी बेहद खुश हैं. उनका कहना है निश्चित तौर पर इस फैसले से उनके कारोबार को विस्तार मिल सकेगा.
दरअसल, फ्रांस के साथ कानपुर से चमड़ा और चमड़े से तैयार उत्पाद के साथ ही कई अन्य उत्पादों का निर्यात भी किया जाता है. लेकिन, अभी तक रुपये में निर्यात कारोबार न होने से कारोबारियों को अधिक ट्रांजेक्शन कॉस्ट देनी पड़ती थी. अब, जब कारोबार रुपये में होगा तो यह लागत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और कारोबारियों को इसके एवज में अच्छा मुनाफा मिल सकेगा .
यूरोपीय देशों के साथ भी कारोबार का अच्छा मौका होगा: इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रांस के बाजार को यूरोपीय देशों के बाजार का गेटवे माना जाता है. यूरोपीय देशों के अधिकतर कारोबारी फ्रांस के बाजार से सीधे तौर पर जुड़े हैं और अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब कानपुर के कारोबारी फ्रांस के साथ अपना कारोबार बढ़ाएंगे तो उन्हें लगे हाथ यूरोपीय देशों के कारोबारियों से भी सीधे जुड़ने का मौका मिल सकेगा. इसका लाभ, वह अपने कारोबार को बढ़ाकर ले सकेंगे.
इसे भी पढे़-नाश्ता और सुविधाएं न मिलने से नाराज हाईकोर्ट के जज ने रेलवे को भेजा नोटिस