उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कानपुर में तले गुलगुले - कानपुर न्यूज

पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर कानपुर में भी उत्साह दिखा. भाजपाइयों ने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. वहीं मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गुलगुले तले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 3:55 PM IST

कैबिनेट मंत्री ने खास दिन पर तले गुलगुले.

कानपुर : विश्वकर्मा पूजन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशव नगर में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक आदि भी मौजूद रहे. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और मंत्री ने पारंपरिक तरीके से गुलगुले तलकर पीएम मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया. इस दौरान विश्वकर्मा समाज के शिल्पियों को सम्मानित भी किया गया. मंत्री नंद गोपाल नंदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बड़े स्क्रीन पर पीएम मोदी का संबोधन देखा.

कार्यालय में भाजपाइयों ने पीएम मोदी का संबोधन सुना.
कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के लोगों को सम्मानित किया गया.

पीएम के जन्मदिन पर मेयर ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाया :शहर के नगर निगम मुख्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन पर महापौर प्रमिला पांडेय ने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का वेतन 1000 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया. महापौर प्रमिला पांडेय ने सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. वह खुद ढोलक बजाकर कर्मियों के साथ थिरकते भी नजर आईं. मेयर ने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वह अपने सभी सफाई योद्धाओं का सम्मान करेंगी.

महापौर ने कर्मियों के साथ मनाईं खुशियां.

गली-गली में मना जन्मदिन :पीएम मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने गली-गली में मनाया. भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों संग पूजन कर पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की, जबकि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. शहर के तमाम आयोजन स्थलों पर जहां राहगीरों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरितकी. सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए.

उद्यमियों ने श्रमिकों के लिए लगवाया स्वास्थ्य शिविर :पीएम मोदी के जन्मदिन पर लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने शहर के श्रमिकों के लिए दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कराया. जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने पहुंचकर श्रमिकों से कहा, कि वह बिल्कुल परेशान न हों, सरकार उनके साथ है. इस मौके पर लाडली प्रसाद, अमन घई, संदीप अवस्थी समेत कई अन्य उद्यमी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी के बड़े फैसले जिनका असर आने वाले सालों तक बना रहेगा

पीएम मोदी आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके 72 सालों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details