कानपुर: उत्तर प्रदेश में हो रहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली न हो पाए इसके लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि प्लाटून कमांडर की भर्ती परीक्षा अंतिम चरण में है और बिहार का सॉल्वर गैंग परीक्षा में वास्तविक छात्र के स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा में बैठा रहा है. एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र स्थित झकरकटी बस स्टैंड के पास से सॉल्वर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
19 मई को प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए दौड़ लगानी थी. इसमें अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर गैंग के एक शख्स ने 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में फिजिकल की परीक्षा दी और उसमें पास हो गया. एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभ्यर्थी और सॉल्वर दोनों ही बाबू पुरवा थाना क्षेत्र स्थित झकरकटी बस स्टैंड के पास हैं. परीक्षा के लिए अपने स्थान की तरफ जा रहे हैं. एसटीएफ टीम ने मंदिर के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:फर्जीवाड़ा: कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का जाति प्रमाण पत्र राज्य स्तर से भी निरस्त