उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लाटून कमांडर पुलिस भर्ती परीक्षा: यूपी एसटीएफ ने बिहार सॉल्वर गैंग के शख्स और अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने कानपुर से बिहार के सॉल्वर गैंग के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी को भी पकड़ा है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि ये प्लाटून कमांडर पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे युवक को बैठाकर परीक्षा पास कराता है.

बिहार सॉल्वर गैंग का शख्स और अभ्यर्थी गिरफ्तार
बिहार सॉल्वर गैंग का शख्स और अभ्यर्थी गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2022, 12:17 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश में हो रहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली न हो पाए इसके लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि प्लाटून कमांडर की भर्ती परीक्षा अंतिम चरण में है और बिहार का सॉल्वर गैंग परीक्षा में वास्तविक छात्र के स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा में बैठा रहा है. एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र स्थित झकरकटी बस स्टैंड के पास से सॉल्वर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

19 मई को प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए दौड़ लगानी थी. इसमें अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर गैंग के एक शख्स ने 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में फिजिकल की परीक्षा दी और उसमें पास हो गया. एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभ्यर्थी और सॉल्वर दोनों ही बाबू पुरवा थाना क्षेत्र स्थित झकरकटी बस स्टैंड के पास हैं. परीक्षा के लिए अपने स्थान की तरफ जा रहे हैं. एसटीएफ टीम ने मंदिर के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:फर्जीवाड़ा: कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का जाति प्रमाण पत्र राज्य स्तर से भी निरस्त

पकड़े गए सॉल्वर गैंग का शख्स शिशुपाल बिहार का रहना वाला है. उसने बताया कि बीएससी की पढ़ाई के दौरान वह प्रतियोगी परीक्षाएं भी दे रहा था. इसी दौरान एक राहुल नाम का लड़का उसके संपर्क में आया. उसे पैसे का लालच देते हुए कहा कि अगर वह अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देगा तो उसे बहुत सारा पैसा मिलेगा.

शिशुपाल ने बताया कि वास्तविक अभ्यर्थी अर्जुन की जगह राहुल प्लाटून कमांडर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुआ था. इसकी लिखित ऑनलाइन परीक्षा उसने 16 नवंबर को लखनऊ में दी थी. वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया था. इसके बाद 5 मई को प्रयागराज में स्थित पुलिस लाइन में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए गया था. राहुल 19 मई को फिजिकल में भी शामिल हुआ था. शिशुपाल ने बताया कि परीक्षा से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल के दौरान अर्जुन भी परीक्षा केंद्र के नजदीक रहता था. मोबाइल के जरिए संपर्क में रहता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details