उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: स्थायी कर्मचारी बनाए जाने की मांग को लेकर फैक्ट्री कर्मचारियों का हंगामा - फैक्ट्री मालिक

जिले के दादा नगर फैक्ट्री एरिया में गुरूवार को प्लास्टिक फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनियों द्वारा स्थायी कर्मचारी न बनाए जाने पर फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि वेतन सही समय पर न मिलने से उन्हें लगातार समस्या हो रही है.

कानपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री के कर्मचारियों का हंगामा

By

Published : Apr 11, 2019, 4:20 PM IST

कानपुर:दादा नगर फैक्ट्री एरिया में गुरूवार को प्लास्टिक फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब मजदूरों की लंबे समय से स्थाई कर्मचारी बनाए जाने की मांग को फैक्ट्री मालिक ने मना कर दिया. इतना ही नहीं मालिक ने मजदूरों को विरोध करने पर नौकरी से निकालने की चेतावनी दे डाली. जिसके बाद प्लास्टिक फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

कानपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री के कर्मचारियों का हंगामा.


कानपुर महानगर के दादा नगर इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं. उनमें से प्लास्टिक फैक्ट्री में कई दिनों से कर्मचारियों की स्थाई कर्मचारी बनाए जाने की मांग उठ रही थी. लेकिन फैक्ट्री मालिक के ऐसा न करने पर कर्मचारी कई दिनों से इसका विरोध कर रहे थे.

आज जब कर्मचारियों ने मालिक से स्थाई कर्मचारी बनाने को लेकर अपनी मांग रखी, तो फैक्ट्री मालिक ने सीधे तौर पर मना कर दिया. जिसको लेकर कर्मचारी सड़कों पर उतर आए और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने के बाद गेट पर धरना देकर बैठ गए.


वहीं नाराज कर्मचारियों का कहना है कि वह पिछले 10 साल से नौकरी कर रहे हैं, मगर उनमें से किसी का न तो फंड कट रहा है और न ही उन्हें स्थाई कर्मचारी बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि वेतन भी सही समय पर नहीं मिल रहा है. जिसके चलते उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा अधिकारी समय के बाद भी काम लेते हैं और उनका शोषण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details