कानपुर:दादा नगर फैक्ट्री एरिया में गुरूवार को प्लास्टिक फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब मजदूरों की लंबे समय से स्थाई कर्मचारी बनाए जाने की मांग को फैक्ट्री मालिक ने मना कर दिया. इतना ही नहीं मालिक ने मजदूरों को विरोध करने पर नौकरी से निकालने की चेतावनी दे डाली. जिसके बाद प्लास्टिक फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
कानपुर महानगर के दादा नगर इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं. उनमें से प्लास्टिक फैक्ट्री में कई दिनों से कर्मचारियों की स्थाई कर्मचारी बनाए जाने की मांग उठ रही थी. लेकिन फैक्ट्री मालिक के ऐसा न करने पर कर्मचारी कई दिनों से इसका विरोध कर रहे थे.