उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हैलट में प्लाज्मा डोनर का किया गया सम्मान - लाला लाजपत राय हॉस्पिटल कानपुर

कानपुर जिले में अब तक 165 लोग प्लाज्मा दान कर चुके हैं. वहीं 130 रोगियों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है. हैलट हॉस्पिटल में गुरुवार को प्लाज्मा डोनर के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

etv bharat
प्लाज्मा डोनर्स को किया गया सम्मानित.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:26 AM IST

कानपुर:जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट (एलएलआर हॉस्पिटल) में गुरुवार को प्लाज्मा डोनर के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित करने के साथ प्लाज्मा डोनेशन के लिए जागरूक करने के लिए सभी मेडिकल फैकल्टी ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.आर. त्यागी ने किया.

बता दें कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक पूरा महीना राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. नोडल अधिकारी डॉ. लुबना खान ने बताया कि अभी तक इस कोरोना काल में 165 लोग प्लाज्मा दान कर चुके हैं. वहीं 130 रोगियों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस साल स्वैच्छिक रक्तदान की थीम है, 'स्वैच्छिक रक्तदान करके कोरोना की इस लड़ाई में अपना योगदान दें'.

दो बार प्लाज्मा किया दान
सम्मान समारोह में पहले प्लाज्मा डोनर ऋषभ अवस्थी को सम्मानित करने के साथ दो बार प्लाज्मा दान करने वाले इंस्पेक्टर सतीश साहू को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ. रिचा ने कहा कि इस महामारी के दौर में जो लोग प्लाज्मा दान करके उनकी जान बचाने का काम कर रहे हैं, वो सम्मान के सच्चे हकदार हैं. इसी के साथ उन्होंने सभी प्लाज्मा डोनर की सराहना भी की.

इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरी, अधीक्षिका डॉ. ज्योति सक्सेना, ब्लड बैंक विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. लुबना खान, डॉ. नम्रता निगम, ब्लड बैंक के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष यादव, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रीता गुप्ता समेत कई सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details