कानपुर : यूपी के शहर में खतरनाक नस्ल के डॉगी पालने वालों के यह खबर खास है. कानपुर नगर निगम ने पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों को शहर में रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए, पिटबुल और रॉटवीलर को अब शहर की सीमा से प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाल में सरसैया घाट पर एक पिटबुल कुत्ते ने एक गाय पर हमला किया था. इसके अलावा पिटबुल कुत्ते के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए पिटबुल कुत्तों के हमलों की घटना को देखते हुए लोग दहशत में हैं. ऐसे खतरनाक कुत्तों को दूर से ही देखकर लोग अपना रास्ता बदल रहे हैं. लखनऊ में अधेड़ उम्र की महिला को उसी के पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने नोच-नोचकर मार दिया था. वहीं, गाजियाबाद में 10 साल के मासूम पर कुत्ते ने इस तरह हमला किया कि उसके चेहरे पर 150 टांके लगाने पड़े थे. बीते तीन दिनों में ही लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर पालतू खतरनाक नस्ल के कुत्तों ने दो युवकों को घायल कर दिया था.