कानपुर: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रिश्तों को कलंकित व शर्मसार करने का मामला संज्ञान में आया है. गांव के ही मुंहबोले चाचा ने युवती को शादी का झांसा देते हुए उससे नकदी व सोने की चेन मंगवाने के दौरान उसको एक होटल में ले गया, जहां उसने युवती का शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं इसके बाद वह गुजैनी स्थित एक मकान में किराए पर रहकर उसका दस दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा. वहीं, युवती के लापता होने के दौरान परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सोमवार को दोनों को गुजैनी स्थित एक कमरे से बरामद कर लिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान खानापूर्ति करते हुए आरोपी युवक को छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव मे अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. युवती का गांव के ही एक मुंहबोले चाचा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि चाचा ने युवती को शादी का झांसा देते हुए उससे नकदी व सोने की चेन मंगवाई ओर उसके बाद दोनों गांव से चले गए. चाचा युवती को कानपुर के एक होटल में ले गया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया.
युवती के लापता होने के दौरान परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों को गुजैनी स्थित एक कमरे से बरामद किया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में खानापूर्ति करते हुए आरोपी को छोड़कर युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आरोप है कि मामले में मुख्य भूमिका आरोपी प्रियांशु के चाचा मानसिंह की है, जो अपनी कार में बैठाकर दोनों को कानपुर के एक होटल तक ले गया था. यहां उसने दोनों को कमरा दिलवाया था.