कानपुरः सीएसजेएमयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा कल आयोजित होगी. इस परीक्षा में 2100 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के 11 अलग-अलग केंद्रों पर सुबह आठ बजे से 10 बजे परीक्षा होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस संदर्भ में सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. सुबह आठ बजे से 10 बजे तक होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में कुल 47 विषयों के परीक्षार्थी शामिल होंगे.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए 2400 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. जिसमें से 2100 के करीब अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की श्रेणी में है. शेष अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से छूट की श्रेणी में है.
कुलपति प्रोफसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कर दिया गया है. कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ परीक्षा करायी जायेगी. सभी परीक्षार्थी केंद्र पर निर्धारित अपने रोल नंबर के हिसाब से बैठेंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल लाने की अनुमति नहीं मिलेगी, न ही अभ्यर्थी घर से कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर आएं.