कानपुर: जनपद में दस रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप कर्मियों ने एक ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. ग्राहक की शिकायत पर पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया, जिसमें पिटाई का पूरा वीडियो साफ दिखाई दे रहा था. पुलिस ने पेट्रोल पम्प के तीन कर्मचारियों को मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
कानपुर: 10 रुपये के लिए पेट्रोल पंप पर दबंगों ने मचाया उत्पात, 3 गिरफ्तार - पेट्रोल पंप पर दबंगों ने की मारपीट
बर्रा थाना क्षेत्र में बने पेट्रोल पम्प पर एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल भरवाने पहुंचा था. पेट्रोल भरवाने के बाद जब उसने पैसे दिये तो उसमें दस का एक नोट फटा हुआ था. पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने उससे नोट बदलने को कहा तो युवक ने असमर्थता जाहिर की जिसपर विवाद हो गया.
10 रुपये को लेकर पेट्रोल पंप पर हुई जमकर मारपीट
क्या था पूरा मामला:
- बर्रा थाना क्षेत्र में बने पेट्रोल पम्प पर एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल भरवाने पहुंचा था.
- पेट्रोल भरवाने के बाद जब उसने पैसे दिये तो उसमें दस का एक नोट फटा हुआ था.
- पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने उससे नोट बदलने को कहा तो युवक ने असमर्थता जाहिर की.
- पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
- मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
- युवक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया.
दस रुपये के फटे हुए नोट को बदलने को लेकर मारपीट हुयी है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
-अनंत देव तिवारी,एसएसपी कानपुर नगर