कानपुर:अक्सर ही देखने और सुनने को मिलता है कि घरों में पलने वाले कुत्ते बेहद ही शांत स्वभाव के होते हैं. तो वही कुछ पालतू कुत्ते ऐसे भी होते है, जो अजनबी लोगों को देखकर उन पर भौकते हैं या फिर उन पर हमला भी कर देते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से भी सामने आया है.
यहां एक एयरफोर्स के विंग कमांडर को बीती 1 नवंबर को एक पालतू कुत्ते ने उस वक्त काट लिया जब वह अपने घर जा रहे थे. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को भगाया. इसके साथ ही उन्होंने घायल एयरफोर्स के विंग कमांडर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस पूरे मामले में 3 नवंबर को एयरफोर्स के विंग कमांडर रूपेश पारीक ने चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला:रूपेश पारीक चकेरी एयरफोर्स स्टेशन की आरईबी यूनिट में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 3 नवंबर को पुलिस को तहरीर दी कि N-1 एरिया में रहने वाले एयरफोर्स के अफसर के घर पर एक पालतू कुत्ता है. 1 नवंबर 2023 को जब वह अपने एयरफोर्स स्टेशन में स्थित घर जा रहे थे. तब उस पालतू कुत्ते ने रूपेश पारीक पर हमला कर दिया. इसके बाद 3 नवंबर 2023 को वह कुत्ते के मलिक का घर पता करके कुत्ते के वैक्सीनेशन की जानकारी पता करने के लिए पहुंचे थे.