कानपुर: जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मोहल्ले में खेल रहे एक बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे की पीठ पर बुरी तरीके से काटकर उसे जख्मी कर दिया. बच्चे को काटता देख मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े और कुत्ते को खदेड़ा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जाजमऊ थाना क्षेत्र के ऊंचा टीला में रहने वाले फिरोज का 9 साल का बेटा अरबाज जब मंगलवार सुबह घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था कि तभी इलाके में ही रहने वाले विनोद कुमार के पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते से बचने के प्रयास मे अरबाज जमीन पर गिर पड़ा. इस पर कुत्ते ने अरबाज की पीठ पर काटकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. कुत्ते को काटता देख आसपास मौजूद लोग अरबाज को बचाने के लिए दौड़े और काफी देर के बाद उन्होंने अरबाज को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में अरबाज को अस्पताल में भर्ती कराया. अरबाज का इलाज अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़े-मुख्तार अंसारी के करीबी के घर बनाई जा रही थी डकैती की योजना, छापेमारी में 7 बदमाश गिरफ्तार और 2 फरार