कानपुर:प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को पनकी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए शख्स को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर का रहने वाला जय नारायण राजपूत ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पनकी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा. जांच के दौरान पता चला कि वीडियो पनकी रतनपुर निवासी जय नारायण राजपूत का हैं, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वायरल कर दिया था.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दबोचा गया - मुख्यमंत्री योगी
प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को जेल भेज दिया गया है. कानपुर की पनकी पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार किया था.
अभद्र टिप्पणी करने वाला दबोचा गया.
पुलिस तत्काल जय नारायण राजपूत को गिरफ्तार कर थाने ले आई. वहीं, पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक शख्स प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था. वायरल विडियो को संज्ञान में लेते हुए वीडियो वायरल करने वाले शख्स की गिरफ्तारी कर और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.