उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें और बढ़ीं, अब आयकर के अफसर करेंगे पूछताछ

इत्र काराबोरी पीयूष जैन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. अब आयकर के अफसर जेल में पीयूष जैन से पूछताछ करेंगे. पीयूष जैन व उनके परिजनों को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली गई है.

इत्र कारोबारी पीयूष जैन
इत्र कारोबारी पीयूष जैन

By

Published : May 21, 2022, 10:58 AM IST

कानपुर:महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की जांच के बाद अब इत्र काराबोरी पीयूष जैन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. अब आयकर के अफसर जेल में पीयूष जैन से पूछताछ करेंगे कि आखिर 196 करोड़ रुपये और 23 किलो के सोने के बिस्कुट कहां से आए. इस तरह के कई अन्य सवालों का जवाब पीयूष जैन को देना होगा. आयकर अफसरों की ओर से पीयूष जैन व उनके परिजनों को नोटिस भेजने की तैयारी है.


डीजीजीआई की टीम ने 22 दिसंबर को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित आवास पर छापा मारा था. वहां उसके घर की दीवारों, अलमारियों व अन्य स्थानों से नोटों की गड्डियां मिली थीं. इसके बाद कन्नौज में उसकी फैक्ट्री पर भी छापे मारे गए थे. इस पूरी प्रक्रिया में कुल 196 करोड़ रुपये और 23 किलो सोने के बिस्कुट मिले थे. सब पर विदेशी मुहर लगी थी. डीजीजीआई ने इस रकम को स्टेट बैंक में जमाकर पीयूष जैन को जेल भेज दिया था.

डीजीजीआई ने आयकर विभाग को सौंपी रिपोर्ट:जांच में जुटी डीजीजीआई और डीआरआई की टीमों ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इस मामले में अब डीजीजीआई ने आयकर विभाग को भी अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर अब आयकर के अफसर अपनी जांच शुरू करेंगे.


करीब 10.5 करोड़ रुपये और चुकाने पड़ सकते हैं:आयकर विभाग के आला अफसरों का कहना है कि जिस तरह पीयूष जैन ने डीजीजीआई को अपनी आय का स्रोत नहीं बताया, उसी तरह अगर आयकर को नहीं बताया तो उक्त राशि नियमानुसार जब्त कर ली जाएगी. इसके साथ-साथ पीयूष जैन को करीब 10.5 करोड़ रुपये और अधिक चुकाने होंगे. क्योंकि ऐसी स्थिति में आयकर विभाग की ओर से 105 प्रतिशत टैक्स व जुर्माना लगता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details