कानपुर:महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की जांच के बाद अब इत्र काराबोरी पीयूष जैन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. अब आयकर के अफसर जेल में पीयूष जैन से पूछताछ करेंगे कि आखिर 196 करोड़ रुपये और 23 किलो के सोने के बिस्कुट कहां से आए. इस तरह के कई अन्य सवालों का जवाब पीयूष जैन को देना होगा. आयकर अफसरों की ओर से पीयूष जैन व उनके परिजनों को नोटिस भेजने की तैयारी है.
डीजीजीआई की टीम ने 22 दिसंबर को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित आवास पर छापा मारा था. वहां उसके घर की दीवारों, अलमारियों व अन्य स्थानों से नोटों की गड्डियां मिली थीं. इसके बाद कन्नौज में उसकी फैक्ट्री पर भी छापे मारे गए थे. इस पूरी प्रक्रिया में कुल 196 करोड़ रुपये और 23 किलो सोने के बिस्कुट मिले थे. सब पर विदेशी मुहर लगी थी. डीजीजीआई ने इस रकम को स्टेट बैंक में जमाकर पीयूष जैन को जेल भेज दिया था.