उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां, हॉटस्पॉट इलाकों में घूम रहे लोग - कानपुर हॉटस्पॉट इलाके

कानपुर जिले के 13 स्थानों को हॉटस्पॉट बनाया गया है. इन स्थानों में लोगों के आवाजाही पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद लोग आदेशों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.

हॉटस्पॉट इलाकों में घूम रहे लोग
हॉटस्पॉट इलाकों में घूम रहे लोग

By

Published : Apr 10, 2020, 4:15 PM IST

कानपुर: प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है. अब प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट यानि जहां कोरोना के मरीज अधिक संख्या में मिले हैं, उन स्थानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हर जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही जहां तबलीगी जमात के लोगों की आशंका है. उन सब इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. वहां किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह मनाही है.

जिले में भी 13 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, लेकिन इन हॉटस्पॉट इलाकों में भी लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं और लॉकडाउन का उलंघन करते दिखाई दे रहे हैं. जिले के चमनगंज व कुली बाजार इलाके में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि लोग अपने घरों में रहें. उसके बावजूद लोग आदेशों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details