कानपुर: कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रही है. वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर आम जनता को इस वायरस का कोई डर नहीं है और वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है.
कानपुरः बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया जा रहा मखौल
कानपुर में सोशल डिस्टेंस को दरकिनार करते हुए बैंकों के सामने लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं पुलिस भी लोगों को समझाने में असमर्थ नजर आई.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन
सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं कि जनता को समझाया जाए कि लोग एक जगह इकट्ठा न हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जिले के बड़ौदा बैंक कल्यानपुर में कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए.
कल्यानपुर पुलिस भी सरकार के निर्देशों को दरकिनार करते हुए सभी आदेशों को ताख पर रखकर चुप बैठी है. ग्रामीणों के इस रवैये पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.