उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शहीदों की याद में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

प्रतिमा चैतन्य मंडल के बैनर तले शनिवार को लोगों ने पुलवामा में सेना पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. विभिन्न वर्गों ने एक साथ मिलकर सड़कों पर इकट्टा होकर कैंडल मार्च निकाला और शहीदों के नाम पर एक-एक दीपक रखा. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

शहीदों की याद में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Feb 16, 2019, 10:26 PM IST

कानपुर: पुलवामा में सेना पर आंतकी हमले की पूरी दुनिया ने निंदा की है. वहीं, हिंदुस्तान ने भी अपने शहीद जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में शनिवार शाम अपने देश के सपूतों को नमन करने के लिए सड़कों पर जनसैलाब निकला.

शहीदों की याद में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे


वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते लोग अपने देश के सपूतों को धोखे से मारने का विरोध कर रहे है. हाथों में मोमबत्तियां और तिरंगे लेकर हिंदुस्तान की एकता और अखंडता पर हमला करने वाले पाकिस्तान को लोग यह दिखा देना चाहते है कि हम कमजोर नही है. जनसैलाब से भारतीय सेना और सरकार के लिए एक ही संदेश नारा लगता रहा- 40 के बदले 400. लोगो ने शहीदों के चित्रों पर मोमबत्तियां जला कर उनको श्रद्धांजलि दी. हजारो की भीड़ में शामिल महिलाएं, बच्चे समेत सभी वर्ग के लोगो ने सरकार से शहीद हुए जवानों का बदला लेने की मांग की है.

प्रतिमा चैतन्य मंडल की अध्यक्ष प्रतिमा दीक्षित ने कहा कि हम सबके अंदर आक्रोश है. उन्होंने कहा कि आज विभिन्न वर्गों ने सड़कों पर इकट्टा होकर कैंडल मार्च निकाला है और भगवान के सामनें शहीदों के नाम पर एक-एक दीपक रखा है. भगवान शहीदों के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details