उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन के बावजूद अमावस्या पर गंगा में लोग लगा रहे डुबकी - लॉक डाउन के दौरान गंगा में नहाते लोग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन जारी कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को लोगों का जमावड़ा गंगा स्नान करते दिखाई दिया. जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी लोग अपने घरों से निकलकर गंगा पूजनल करते नजर आए.

people taking holy dip in ganga
लॉक डाउन के दौरान लोग लगा रहे गंगा में डुबकी

By

Published : Mar 24, 2020, 5:19 PM IST

कानपुर:पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी कोरोना का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है. पूरे भारत में लगभग 548 शहर पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिए गए हैं.

कानपुर महानगर को भी मंगलवार को पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिया गया है. सोमवार को जिलाधिकारी ने निर्देश जारी दिया था कि लॉकडाउन का सभी लोग कड़े तरीके से पालन करें. सुबह 6:00 से 11:00 बजे सिर्फ आपातकाल की स्थिति में ही लोग घरों से सामान लेने के लिए निकलेंगे और दुकानें भी सिर्फ इसी समय खुलेंगी.

लॉक डाउन के दौरान लोग लगा रहे गंगा में डुबकी
वहीं मंगलवार की सुबह से ही लोगों का जमावड़ा गंगा स्नान के लिए इकट्ठा होने लगा था. बता दें कि मंगलवार को अमावस्या है. अमावस्या पर गंगा स्नान की मानता है, जिसकी वजह से सुबह से ही गंगा घाटों पर लोगों का जाना शुरू हो गया था. जिले के बिठूर के ब्रह्म घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केजीएमयू कुलपति को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details