कानपुर: जिले के शास्त्री नगर स्थित जवाहर पार्क क्षेत्र के हुए अतिक्रमण को लेकर लोगों ने स्थानीय पार्षद और विधायक का घेराव किया. इसके बाद पार्षद और विधायक पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे. लोगों ने पार्क से अतिक्रमण हटाकर उसका सौंदर्यीकरण करने की मांग की.
पार्क में अतिक्रमण को लेकर लोगों ने किया विधायक का घेराव
कानपुर जिले में पार्क में हुए अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद और विधायक का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने पार्क से अतिक्रमण हटाकर उसके सौंदर्यीकरण की मांग की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क में आए दिन गलत काम होते हैं, जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पार्क में अतिक्रमण भी है. जिस पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि जल्द की अतिक्रमण हटाकर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान लोगों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह पर अतिक्रमण के नाम पर राजनीति करने और अतिक्रमण न हटाने का आरोप लगाया. वहीं पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर सम्बंधित अधिकारी से बातचीत की जाएगी और पार्क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
मेयर से लेकर विधायक तक कर चुके हैं शिकायत
बता दें कि पार्क से अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी हो चुकी है लेकिन किसी कारण वश अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद स्थानीय महिलाएं विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर जाकर विरोध दर्ज कराया था. वहीं महिलाओं ने मेयर प्रमिला पांडेय से भी इस संबंध में शिकायत की थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया.