उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शराब की दुकानों पर लोगों ने लगाए 'योगी-मोदी जिंदाबाद' के नारे - lockdown in up

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शराब की दुकानों पर लोगों की सुबह से ही भीड़ दिखी. शराब की दुकानों पर कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं. वहीं लोगों ने शराब की दुकान खुलने की खुशी जाहिर करते हुए योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

योगी मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
योगी मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

By

Published : May 5, 2020, 12:31 PM IST

कानपुर: पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद सोमवार को कई जगहों पर शराब की दुकानें खुलीं. इस वजह से कई जगह ठेकों पर जमकर भीड़ दिखाई दी. सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई और शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों में शराब खरीदने की होड़ दिखाई दी.

कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया गया तो कई जगह इसकी धज्जियां भी उड़ाई गईं. कानपुर में शराब की दुकान खुलने के बाद लोगों में शराब खरीदने की होड़ मच गई. सुबह से ही लोग दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. वहीं शराब की दुकान खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है.

आलम यह रहा कि शराब की दुकानों में खड़े लोगों ने योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शराब की दुकानों में पुलिस भी तैनात की गई थी, जो दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करा रही थी.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696

ABOUT THE AUTHOR

...view details