कानपुर: पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद सोमवार को कई जगहों पर शराब की दुकानें खुलीं. इस वजह से कई जगह ठेकों पर जमकर भीड़ दिखाई दी. सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई और शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों में शराब खरीदने की होड़ दिखाई दी.
कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया गया तो कई जगह इसकी धज्जियां भी उड़ाई गईं. कानपुर में शराब की दुकान खुलने के बाद लोगों में शराब खरीदने की होड़ मच गई. सुबह से ही लोग दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. वहीं शराब की दुकान खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है.