कानपुर: जिले में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 22 मार्च के दिन रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने पैदल मार्च किया. कई जगह पर उन्होंने औचक निरीक्षण भी किया, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की सभी लोग अपने घरों से ना निकले. पुलिस ने कहना है कि कानपुर की जनता ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में बहुत साथ दिया है.
एसपी ने किया पैदल मार्च
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कानपुर दक्षिण की एसपी अपर्णा गुप्ता ने कई जगहों का औचक निरीक्षण किया. वही शहरवासियों से घरों में रहने की अपील भी की. जनता कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए दिखाई दिए. खुद भी पुलिसकर्मी अपनी जीप से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार अनाउंसमेंट कर रहे थे.
शहरवासियों से घर पर रहने की अपील की है और कानपुर की जनता ने इस जनता कर्फ्यू का साथ दिया है. फिलहाल सड़कों पर लोगों का निकलना कम रहा है. शहर वासी इस बात का सबूत दे रहे हैं कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी शहरवासी जागरूक हैं.
अपर्णा गुप्ता, एसपी साउथ