उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पार्क का शिलान्यास करने पहुंचे BJP MLA को लोगों ने भेजा वापस - कानपुर का गोविंद नगर विधानसभा

कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी को क्षेत्रीय लोगों ने वापस कर दिया. पार्क में व्यवस्था और सुंदरीकरण न होने से नाराज लोगों ने विधायक को वापस किया.

BJP MLA को लोगों ने भेजा वापस
BJP MLA को लोगों ने भेजा वापस

By

Published : Dec 17, 2021, 3:28 PM IST

कानपुरः जिले के गोविंदनगर विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा, जब उन्हें क्षेत्रीय लोगों ने वापस कर दिया. पार्क में व्यवस्था और सुंदरीकरण न होने से नाराज लोगों ने विधायक को वापस किया. पूरा मामला कानपुर के गुजैनी का है.

गोविंद नगर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी को क्षेत्र की जनता ने अपनी नाराजगी से अवगत कराया. विधायक सुरेंद्र मैथानी पार्क के शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन क्षेत्र की जनता ने उन्हें उल्टे पैर वापस भेज दिया. गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 55 का ये मामला है. यहां के लोगों का कहना था कि इस पार्क की देखभाल हम लोग करते हैं और यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं. इसके बावजूद यहां कोई व्यवस्था नहीं है.

BJP MLA को लोगों ने भेजा वापस

इसे भी पढ़ें- पर्वतारोही नीतीश सिंह को गोरखपुर नगर निगम ने बनाया स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर...पढ़िए पूरी खबर

यहां न तो बेंच है और नही किसी के बैठने की कोई व्यवस्था. पार्क बन तो गया है लेकिन उसका सुंदरीकरण नहीं किया गया है. पार्क के भीतर सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा गया है. वहीं इस पार्क को बनवाने के लिए पिछली सरकार में रुपये आवंटित हुए थे. लेकिन कैंसिल कर दिए गए. अब चुनाव आते ही इस पार्क का ख्याल आया है. वहीं क्षेत्र की जनता का यह भी कहना था कि हम सब मिलकर यहां के माली का खर्च और सुंदरीकरण का खर्च उठाते हैं. तो हम आगे भी खर्च उठा सकते हैं. वहीं क्षेत्र की जनता का यह भी कहना था कि इस पार्क के चारों तरफ दीवार उठाकर रेलिंग लगवाई जाए. जिससे पार्क में सुरक्षा हो और सुंदरीकरण के लिए पौधे लगवाए जाएं. इसके बाद इस पार्क का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं विधायक सुरेंद्र मैथानी ने क्षेत्र की जनता से कहा कि लिखित मुझे दें और मैं इस बार पार्क के लिए रुपये आवंटित करवाऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details