उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू: कानपुर के इस बस अड्डे पर अफरा-तफरी में दिखे लोग - जनता कर्फ्यू की खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित झकरकटी बस अड्डे पर जनता कर्फ्यू के दिन लोगों में अफरा-तफरी देखने को मिली. लोग अपने घरों को जाने के लिए परेशान दिखे.

जनता कर्फ्यू
जनता कर्फ्यू

By

Published : Mar 23, 2020, 10:58 AM IST

कानपुर:शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस अड्डे पर 22 मार्च के दिन रविवार को जनता कर्फ्यू वाले दिन अफरा-तफरी का माहौल लोगों में दिखा. रविवार सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू को लेकर हर तरफ बंदी रही. वहीं झकरकटी बस अड्डे पर लोगों का हुजूम देखने को मिला, जिसको न कोरोना वायरस की चिंता है और न जनता कर्फ्यू की.

बस अड्डे पर अफरा-तफरी में दिखे लोग
जनपद के शहीद मेजर सलमान खान अली झकरकटी बस अड्डे पर लोगों का हुजूम देखने को मिला, जहां लगभग 400 से 500 लोगों की भीड़ बस अड्डे पर देखने को मिली. लोगों का बस यही कहना था कि हमें अपने घर जाना है.

यह भी देखा गया कि लोग एक दूसरे से चिपके हुए नजर आए. इनमें न तो एक मीटर का फासला था और न ही किसी के पास सैनिटाइजर की व्यवस्था थी. जनता कर्फ्यू होने के बाद भी जब अचानक बस चलने का अनाउंस हुआ कि तभी भीड़ का सारा हुजूम बस की तरफ भागता हुआ दिखा, जिसको जहां से जगह मिली वहां से घुसता हुआ नजर आया. कोई बस के दरवाजे से घुसा तो कोई खिड़की से घुसता नजर आया.

इसे भी पढ़ें:-यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन, शासन ने जारी किए जरूरी निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details