कानपुर: जनपद में कोरोना से बचाव के लिए कई क्षेत्रों में लोगों ने खुद ही बैरिकेडिंग कर अपनी गलियां सील कर ली है. गली में किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर रोक है. मोहल्ले के लोग निगरानी रखते हैं कि कोई बाहरी व्यक्ति उनके मोहल्ले में न आ जाए.
कोरोना का कहर: कानपुर की जनता ने अपनी गलियों को किया सील
यूपी के कानपुर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने अपनी गलियों को सील कर दिया है. गली में किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर रोक है.
जनता ने अपनी गलियों को किया सील.
जनपद के अलग-अलग क्षेत्र जैसे के ब्लॉक, बर्रा, गोविंद नगर, नंदलाल चौराहा, चावला मार्केट और कानपुर के अन्य क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर लोग अपनी स्वयं रक्षा कर रहे हैं. यहां तक कि इन गलियों में सब्जी वालों का भी आना वर्जित है. अगर ऐसे ही लोग लॉकडाउन का पालन करते रहेंगे तो यह वायरस कानपुर शहर में ज्यादा नहीं फैल पाएगा.