कानपुर:महानगर की मेयर प्रमिला पांडे ने शनिवार को अवैध चट्टा मालिकों पर जमकर हंटर चलाया. पिछले कई दिनों से मेयर प्रमिला पांडे अवैध चट्टों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको शहर से हटाने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में आज चमनगंज थाना क्षेत्र में महापौर ने अभियान चलाकर अवैध चट्टों की भैंसों को गिरफ्त में लिया, जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग विरोध में उतर आए.
कानपुर: अवैध चट्टों के खिलाफ अभियान के विरोध में उतरे लोग, थाने का किया घेराव - chamanganj police station
कानपुर में अवैध चट्टा मालिकों के खिलाफ मेयर ने एक बार फिर चमनगंज थाना क्षेत्र के घुसियाने में पहुंचकर अभियान चलाया और अवैध रूप से चल रहे चट्टों में बंधी भैंसों को गिरफ्त में ले लिया, जिसके बाद वहां के लोग विरोध में उतर आए. बड़ी तादाद में महिला और पुरुष सड़कों पर उतर आए और थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.
दरअसल, महानगर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध चट्टों का शहर से सफाया किया जा रहा है. शनिवार को मेयर प्रमिला पांडे ने एक बार फिर चमनगंज थाना क्षेत्र के घुसियाने में पहुंचकर अभियान चलाया और अवैध रूप से चल रहे चट्टों में बंधी भैंसों को गिरफ्त में लिया, जिसके बाद वहां के लोग विरोध में उतर आए. बड़ी तादाद में महिला और पुरुष सड़कों पर उतर आए और थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.
सूचना पर एसपी और एडीएम सिटी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर शांत करने में जुटी रही. हालांकि खबर लिखे जाने तक लोग थाने के सामने जमे हुए हैं.