उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में शराब बंदी के लिए विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराब बंदी के लिए लोग सड़कों पर आ गए. शहर के जूही गौशाला चौराहे के पास निर्माणाधीन शराब की दुकान को भी तोड़ दिया.

By

Published : May 15, 2020, 3:45 PM IST

kanpur news
नई शराब की दुकान खोलने का विरोध.

कानपुर: किदवई नगर स्थित जूही गौशाला में नई शराब की दुकान बनाने का जबर्दस्त विरोध हुआ. लॉकडाउन के बीच स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर निर्माणाधीन शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी. हाथों में बैनर लेकर हर गली मोहल्ले में घूमकर महिलाओं ने इसका विरोध जताया.

शराब के खिलाफ मुहिम में सड़कों पर महिलाएं.
निर्माणाधीन शराब की दुकान में तोड़फोड़,

दरअसल, जूही गौशाला चौराहे पर नई शराब शॉप खोलने के लिए दुकान का निर्माण किया जा रहा था, जिसके विरोध में बैनर तख्ती लेकर स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए. इतना ही नहीं क्षेत्रवासियों का गुस्सा नई दुकान के निर्माण पर फूट पड़ा और फिर जमकर तोड़फोड़ की गई.

महिलाओं और क्षेत्रीय लोगों ने किदवई नगर स्थित गौशाला चौराहे के समीप शराब की दुकानों को बंद करने के लिए जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय लोगों की पुलिस से भी कहासुनी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details