कानपुर: दीवाली के पर्व पर कांग्रेस पार्टी की ओर से 'आओ एक दीप जलाएं' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर सभी धर्म के लोगों ने दीप जलाकर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.
कानपुर: सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ दीया जलाकर दिया एकता का संदेश - एकता का संदेश
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिवाली के मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ दीये जलाए और अनेकता में एकता का संदेश दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी मौजूद रहे.
कानपुर में दिवाली के मौके पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन.
ये भी पढे़ं: कानपुर: गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी ने मारी बाजी
वहीं कार्यक्रम के आयोजक शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि सामाजिक सद्भाव का यह कार्यक्रम 20 सालों से आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में भाईचारा बने रहने की प्रेरणा मिलती है. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से जो दूरियां बढ़ी हैं, वो दूर हो सकेंगी और सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा.