उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अनोखे अंदाज में दी गई निर्भया के दोषियों को 'फांसी' - 3 मार्च को दी जाएगी निर्भया के दोषियों को फांसी

कानपुर में निर्भया के चारों दोषियों को अनोखे अंदाज में फांसी दी गई. बार-बार फांसी के डेट में बदलाव होने से गुस्साए लोगों ने निर्भया के दोषियों के पुतलों को फांसी देकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

etvbharat
निर्भया के चारों आरोपी

By

Published : Feb 19, 2020, 3:43 AM IST

कानपुर:निर्भया के आरोपियों की बार फांसी टलने से देश के लोगों का गुस्सा अब सड़क पर दिखने लगा है. इसी के तहत कानपुर में गुस्साए लोगों ने दोषियों के पुतलों को फांसी देकर आक्रोश जाहिर किया. लोगों का कहना है कि असली आरोपियों को कानून फांसी दे नहीं पा रहा है इसलिए हमने अपनी तरफ से चारों आरोपियों के पुतलों को फांसी देकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

निर्भया के दोषियों के पुतलों को दी गई फांसी.

कानपुर के मोतीझील पार्क में युग दधीचि संस्था ने निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए विधिवत एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमे निर्भया से रेप करने वाले चारों आरोपी के पुतलों को लटकाकर फांसी दी गई. फांसी देने वाले अध्यक्ष मनोज सेंगर ने कहा कि निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा मिलने के बाद भी उनकी डेट बार-बार बदलती जा रही हैं हमको लगता है कि इन आरोपियों को कभी फांसी नहीं मिल पाएगी. इसलिए हमने आज चारों के पुतलो को फांसी देकर अपने गुस्से का इजहार किया है.

तीस हजारी कोर्ट ने इस बार निर्भया के दोषियों के लिए 3 मार्च की डेट फिक्स की है. लेकिन बार-बार डेट बदलने के कारण लोगों को अभी भी उनके फांसी दिए जाने की उम्मीद नहीं है. इसलिए लोगों ने चारों आरोपियों के पुतलों को फांसी देकर अपने गुस्से को शांत किया.

इसे भी पढ़ें-निर्भया के केस में शुरू से होती रही राजनीति: योगिता भ्याना

ABOUT THE AUTHOR

...view details