कानपुर: रविवार को किदवई नगर में वार्ड 36 के अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षद अशोक पाल ने सफाई कर्मचारियों और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही लंच पैकेट भी वितरित किए.
कानपुर: कोरोना वॉरियर्स का फूलमाला पहनाकर किया गया सम्मान - cleaning workers honor in kanpur
यूपी के कानपुर में स्वच्छता कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारी अपनी परवाह किए बगैर काम कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जगह-जगह लोग उनका सम्मान कर मनोबल बढ़ा रहें हैं.
कोरोना वारियर्स का सम्मान
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घर में बैठे हैं. वहीं, सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर रोज काम कर रहे हैं. उनके इस कार्य को देखते हुए जगह-जगह लोग उनका सम्मान कर मनोबल बढ़ा रहें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुश्किल समय पूरी निष्ठा से काम कर रहे पुलिस वालों, डॉक्टरों, सफाई कर्मियों और मीडिया कर्मियों को कोरोना फाइटर्स का नाम दिया था.