कानपुर: देश में इस समय भगवान गजानन का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस बार लोगों ने समाज को नया संदेश देने के लिए तरह-तरह की मूर्तियों को स्थापित किया है. इसके साथ ही सामाजिक जागरुकता को लेकर नये-नये प्रयोग भी पूजा के दौरान किए हैं.
हेलमेट पहन भक्तों ने की गजानन की आरती, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक - ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भगवान गणेश की आरती के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. बर्रा विश्व बैंक इलाके में जन अधिकार समिति के कार्यकर्ताओं ने आरती के दौरान हेलमेट पहनकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे.
गणेश पूजा में हेलमेट पहनकर लोगों को किया गया जागरूक
ऐसा ही एक अनोखा नजारा जिले के बर्रा विश्व बैंक कालोनी में देखने को मिला, जहां जन अधिकार समिति के कार्यकर्ता सिर पर हेलमेट पहनकर भगवान गजानन की आरती में शामिल हुए.
गणेश पूजा में हेलमेट पहनकर दिया जागरुकता का संदेश
- देश भर में इन दिनों गणेश पूजा की धूम मची हुई है.
- चारों तरफ भक्ति और आनंद में लोग सरोबार हैं.
- कानपुर में भगवान गजानन की आरती के दौरान भक्तों ने हेलमेट पहनकर आरती की.
- सभी भक्तों ने हेलमेट पहन कर पूजा अर्चना की और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया.
- पूजा के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई.
- भक्तों ने ट्रैफिक नियमों में जुर्माना राशि घटाने के लिए सरकार से अपील भी की.