कानपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो जहां है वहीं पर रहे, लेकिन मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में यह लोग अपने घरों को वापस जाना चाहते है, लेकिन ट्रांसपोर्ट सेवा बंद होने के कारण सभी लोग फंसे हुए हैं.
कानपुर में बस अड्डे पर लोगों का उमड़ा हुजूम. शनिवार को कानपुर के मेजर सलमान बस अड्डे पर करीब दो सौ से ज्यादा लोगों का हुजूम जमा हो गया. पुलिस को जब जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर सबको सोशल डिस्टेंस पर बैठाकर खाना उपलब्ध करवाया.
इसे भी पढ़ें-200 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे 3 युवक, जाना है देवरिया
अलीगढ़ से अपने 21 साथियों के साथ कानपुर पहुंचे मेघनाथ साहनी ने बताया कि सभी लोग एक प्लांट में काम करते थे. लॉकडाउन होने के बाद प्लांट बंद कर दिया गया, जिससे सभी लोग अलीगढ़ से पैदल चलकर कानपुर पहुंचे हैं. तमाम यात्रियों को देवरिया, गोंडा बरेली व कई अन्य जगहों पर जाना है, लेकिन उनके पास पैसे तक नहीं हैं. ऐसे में पुलिस उनको भोजन उपलब्ध करवाने के साथ उनको घर भेजने की व्यवस्था कर रही है.