उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में फंसे हरियाणा के लोगों को रोडवेज बसों से किया गया रवाना

कानपुर में लॉकडाउन के दौरान फंसे 100 लोगों को रोडवेज बसों से हरियाणा वापस भेजा गया. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में बैठाया गया.

kanpur news
बसों से हरियाणा रवाना

By

Published : May 11, 2020, 8:15 AM IST

कानपुरः जिले में फंसे हरियाणा के कुछ मजदूरों और अन्य लोगों को कानपुर से सरकारी बसों से उनके घरों को रवाना किया गया. सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद रविवार को सरकारी बसों से हरियाण भेजा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बस में मात्र 25 से 30 यात्रियों को बैठाया गया. यात्रियों के लिए बसों में लंच पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई थी.

हरियाणा के रहने वाले श्रमिकों और परिवारों की कानपुर के शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई. यह सभी 100 लोग हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. सभी लॉकडाउन के दौरान कानपुर में फंस गए थे.

एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मदद से सभी लोगों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया. सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया. साथ ही कोरोना वायरस महामारी से बचने के बारे में जानकारी साझा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details