कानपुरः जिले में फंसे हरियाणा के कुछ मजदूरों और अन्य लोगों को कानपुर से सरकारी बसों से उनके घरों को रवाना किया गया. सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद रविवार को सरकारी बसों से हरियाण भेजा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बस में मात्र 25 से 30 यात्रियों को बैठाया गया. यात्रियों के लिए बसों में लंच पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई थी.
हरियाणा के रहने वाले श्रमिकों और परिवारों की कानपुर के शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई. यह सभी 100 लोग हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. सभी लॉकडाउन के दौरान कानपुर में फंस गए थे.
कानपुर में फंसे हरियाणा के लोगों को रोडवेज बसों से किया गया रवाना - बसों से हरियाणा लोग रवाना
कानपुर में लॉकडाउन के दौरान फंसे 100 लोगों को रोडवेज बसों से हरियाणा वापस भेजा गया. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में बैठाया गया.
बसों से हरियाणा रवाना
एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मदद से सभी लोगों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया. सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया. साथ ही कोरोना वायरस महामारी से बचने के बारे में जानकारी साझा की गई.