कानपुर: कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 29 ओम पुरवा में पार्षद शरद मिश्रा और वहां के क्षेत्रीय लोगों ने 7 माह से भरे सीवर के गंदे पानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई. सीवर के गंदे पानी की वजह से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, लोगों का वहां रहना भी मुश्किल हो रहा है.
सीवर के गंदे पानी की समस्या को क्षेत्रीय पार्षद शरद मिश्रा ने कई बार उठाया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लाकर क्षेत्र का निरीक्षण भी कराया. इतना ही नहीं स्वयं सीवर को साफ भी किया, लेकिन फिर भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. समस्या जस की तस बनी हुई है.