उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, कहां मनाया गया सीवर के गंदे पानी के बीच में कान्हा का जन्मदिन - कल्याणपुर विधानसभा

देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. लोग अपने-अपने तरीके से कान्हा का जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, कानपुर में लोगों ने सीवर के गंदे पानी में भगवान का जन्मोत्सव मनाया.

कान्हा का जन्मोत्सव मनाते लोग.

By

Published : Aug 24, 2019, 6:50 PM IST

कानपुर: कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 29 ओम पुरवा में पार्षद शरद मिश्रा और वहां के क्षेत्रीय लोगों ने 7 माह से भरे सीवर के गंदे पानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई. सीवर के गंदे पानी की वजह से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, लोगों का वहां रहना भी मुश्किल हो रहा है.

कान्हा का जन्मोत्सव मनाते लोग.

सीवर के गंदे पानी की समस्या को क्षेत्रीय पार्षद शरद मिश्रा ने कई बार उठाया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लाकर क्षेत्र का निरीक्षण भी कराया. इतना ही नहीं स्वयं सीवर को साफ भी किया, लेकिन फिर भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: ...जानिए कौन हैं गूगल गोल्डेन बाबा जो करोड़ों के आभूषण पहनकर कर रहे हैं कृष्ण भक्ति का प्रचार

सीवर को साफ कराने में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण वहां की जनता को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. पैरों में छाले पड़ रहे हैं और शरीर में दाने हो रहे हैं. क्षेत्र में बुखार और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details