कानपुर:कल्याणपुर में बाइक सवार शातिर लुटेरे खरीदारी करने जा रही छात्रा का मोबाइल छीनकर भागने लगे. इस दौरान छात्रा के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद राहगीरों ने बाइक सवार लुटेरों को दौड़ाया, जिसमें भागते समय लूटेरों की बाइक गिर गई. इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं एक लूटेरा भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लूटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
अंजली नाम की छात्रा ने बताया कि वह शनिवार शाम को खरीदारी करने के लिये बाजार जा रही थी. इस दौरान पनकी रोड पर 3 बाइक सवार लूटेरे आए और जब तक अंजली कुछ समझ पाती, तब तक लूटेरे उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे. छात्रा चिल्लाती हुई लुटेरों के पीछे भागने लगी, तभी वहां मौजूद राहगीरों ने बाइक सवार लुटेरों को सामने गाड़ी लगाकर घेर लिया.