उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, नाली के निर्माण को लेकर था विवाद - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

कानपुर में लोगों ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सरकारी नाली निर्माण की चौड़ाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. नौबस्ता थाना क्षेत्र के हनुमंत विहार चौकी की घटना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बुजुर्ग को पीटकर उतारा मौत के घाट
बुजुर्ग को पीटकर उतारा मौत के घाट

By

Published : Apr 22, 2022, 3:04 PM IST

कानपुर:जनपद में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संंघर्ष हो गया. पड़ोसियों की पिटाई से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. नाली के निर्माण को लेकर बुजुर्ग और पड़ोसियों में विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के गडरियनपुरवा इलाके में एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गई. नाली निर्माण की मामूली बात पर लोगों ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक 62 साल का रामपाल हनुमंत विहार चौकी के गडरियनपुरवा का निवासी था. बता दें कि सरकारी नाली में चौड़ाई को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वहीं, बीनू पाल ने रामपाल को ईंटों से कुचल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बुजुर्ग को पीटकर उतारा मौत के घाट

यह भी पढें: बदायूं: पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार होने पर सिपाही निलंबित

एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के हनुमंत विहार चौकी में बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली थी. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details