उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 12 गिरफ्तार - कानपुर पुलिस

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने से पहले कानपुर पुलिस ने सोशल मीडया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करने की अपील की थी. फैसले के बाद कुछ लोगों ने अनजाने में सोशल मीडिया पर पोस्ट को फॉरवर्ड किया तो उन्हें हिदायत दी गई. वहीं कुछ अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले गिरफ्तार.

By

Published : Nov 12, 2019, 9:57 AM IST

कानपुर:अयोध्या फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. इसके बाद भी लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार जारी रखा. इसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए लगभग 12 लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले गिरफ्तार.


सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज करने वालों पर कार्रवाई

  • औद्योगिक नगरी कानपुर में प्रशासन ने अयोध्या पर फैसला आने से पहले चेतावनी दी थी कि कोई भी भ्रामक प्रचार नहीं करेगा.
  • लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने कानपुर में आईआईटी द्वारा निर्मित एयर बैलून का इस्तेमाल किया था.
  • साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी.
  • अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद कानपुर जोन में तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया.
  • पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया और आपराधिक तत्व वाले लोगों को जेल भेजा.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर पुलिस बनी हाईटेक, आईआईटी कानपुर के एयर बैलून से करेगी शहर की निगरानी

कुछ लोगों ने अनजाने में सोशल मीडिया पर आई पोस्ट को आगे फारवर्ड किया, तो उनसे वह पोस्ट डिलीट करवाया गया. ऐसे लोगों को परिजनों के साथ बुलाकर उनको सावधान किया गया.

फैसला आने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है. पुलिस अधिकारी लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. कानपुर रेंज में माहौल सामान्य है. कुछ लोगों ने भ्रामक प्रचार किया था, जिस पर उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत दी गई. कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया था, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया गया है.
-मोहित अग्रवाल, आईजी रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details