कानपुर:अयोध्या फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. इसके बाद भी लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार जारी रखा. इसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए लगभग 12 लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज करने वालों पर कार्रवाई
- औद्योगिक नगरी कानपुर में प्रशासन ने अयोध्या पर फैसला आने से पहले चेतावनी दी थी कि कोई भी भ्रामक प्रचार नहीं करेगा.
- लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने कानपुर में आईआईटी द्वारा निर्मित एयर बैलून का इस्तेमाल किया था.
- साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी.
- अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद कानपुर जोन में तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया.
- पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया और आपराधिक तत्व वाले लोगों को जेल भेजा.