उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन ने लोगों को बनाया हुनरमंद, सैलून बंद हुए तो घर में ही काटे बच्चों के बाल - घरों में बच्चों के कटे बाल

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों का हुनर सामने आ रहा है. लोग घरों में ही बच्चों के बाल काट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते सभी सैलून बंद किए गए हैं.

घरों में ही बच्चों के बाल काट रहे लोग.
घरों में ही बच्चों के बाल काट रहे लोग.

By

Published : Apr 22, 2020, 8:39 PM IST

कानपुर:कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. पहले यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक के लिए लगाया गया था, लेकिन बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इस को फिर से एक बार बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान पीएम ने लोगों से अपील की थी कि लोग अपने घरों में रहे घरों के बाहर न निकलें.

लॉकडाउन ने लोगों को बनाया हुनरमंद

कानपुर महानगर में भी लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस दौरान बात कीजिए राशन की तो राशन लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से मिल रहा है. लेकिन और भी कई चीजों की जरूरत होती है.

सैलून इस वक्त बंद है. लॉकडाउन ने लोगों को कई हुनर भी सिखा दिए हैं. कानपुर के किदवई नगर में लॉकडाउन में लोग अब घर में ही सैलून चला रहे हैं.

कानपुर के रहने वाले पीयूष मिश्रा इस समय घर के बच्चों के बाल खुद ही काट रहे हैं. क्योंकि इस वक्त सैलून बंद है. उन्होंने बताया कि इस वक्त सारे सैलून बंद है और बच्चों के बाल बहुत बड़े हो गए हैं. मैंने दुकानों में बाल काटते हुए देखा था. उन्हीं की तरह मैने भी घर के बच्चों की भी बाल काटने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details