कानपुर:कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. पहले यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक के लिए लगाया गया था, लेकिन बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इस को फिर से एक बार बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान पीएम ने लोगों से अपील की थी कि लोग अपने घरों में रहे घरों के बाहर न निकलें.
कानपुर महानगर में भी लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस दौरान बात कीजिए राशन की तो राशन लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से मिल रहा है. लेकिन और भी कई चीजों की जरूरत होती है.