उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में गंदगी से परेशान लोगों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान, चस्पा किए पोस्टर-बैनर

कानपुर जिले में नहर की गंदगी से परेशान लोगों ने मतदान और निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. लोगों ने पोस्टर-बैनर लगाकर मतदान न करने का ऐलान किया.

कैनाल पटरी केशव नगर
कैनाल पटरी केशव नगर

By

Published : Apr 11, 2023, 9:06 PM IST

कानपुरः कानपुर दक्षिण के कैनाल पटरी केशव नगर में नहर की गंदगी से परेशान लोगों ने मतदान और निकाय चुनाव का बहिष्कार किया है. लोगों ने पोस्टर-बैनर लगाकर मतदान न करने का ऐलान किया. नहर की गंदगी से अक्रोशित स्थानीय लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है. लोगों का कहना है कि नहर की गंदगी, सिल्ट से जीना दूभर हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदगी से इलाके में बीमारियां फैल रही हैं. प्रतिनिधि व जिम्मेदार सुन नहीं रहे हैं.

बता दें कि निकाय चुनाव कि तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसके बाद से ही निकाय चुनाव में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने चुनाव में कमर कस ली है. वहीं, प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयारियों में भी जुट गए हैं. दूसरी तरफ कानपुर साउथ की जनता ने स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर चुनाव में मतदान न करने का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.

कानपुर दक्षिण के कैनाल पटरी केशव नगर के वॉर्ड 18 से गुजरने वाली पानी की नहर में दर्जनों नालों का गंदा पानी गिरने से नहर पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है. नहर विभाग के द्वारा पहले भी नहर की सफाई की गई और सिल्ट हटाने की भी करवाई नही हुई, जिसकी वजह से नहर के सामने रहने वाले लोगों को लंबे समय से गंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ-साथ जिला अधिकारियों से तमाम शिकायतों के बाद भी जब नहर की शिल्ट हटाने की कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को लोगों ने अपने घरों पर निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए घरों के मुख्य द्वार पर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर चस्पा करने के साथ-साथ पूरी गली में बैनर टांग दिए हैं. लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नहर की साफ-सफाई के साथ-साथ नहर को पक्का करने और सिल्ट को हटाने की मांग की है. लोगों का कहना है की जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक लोग चुनाव बहिष्कार करते रहेंगे.

पढ़ेंः UP Nagar Nikay Chunav: गोरखपुर में पहले दिन महापौर के 12 और पार्षद पद के दावेदारों ने खरीदे 427 पर्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details