कानपुर: जिले में पिछले दिनों CAA और NRC को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. वहीं अब नए साल के दूसरे दिन एक बार फिर लोग सड़क पर उतरे और जमकर CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस बार विरोध शांतिपूर्वक किया गया.
CAA और NRC के विरोध में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन युवा भारत और नागरिक रक्षक समिति सहित कई संगठन के लोगों ने सड़कों पर मानव श्रंखला बनाई. मानव श्रंखला के माध्यम से CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.
गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
प्रदर्शनकारी शारदा पांडेय ने गृहमंत्री अमित शाह पर जनता के प्रति नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग आखिर इंसान ही हैं, लेकिन केवल एक धर्म के लिए यह कदम उठाया गया है. कुछ लोग उनके बहकावे में आ सकते है, लेकिन पढ़ी-लिखी जनता है, वे इस झांसे में नहीं आने वाली.
ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: विधायक ने मांगा जन्मदिन का तोहफा, डिप्टी सीएम ने कर दी 37 परियोजनाओं की घोषणा
सरकार ने कानून पास किया है. वह भारत के सविंधान के खिलाफ है. देश की मूलभूत सुविधाओं से ध्यान हटाने को लेकर ऐसा किया गया है. CAA को लेकर अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी.
-मोहम्मद सुलेमान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन नेशनल लीग
ये भी पढ़ें:कानपुर: भाजपा कार्यकर्ता को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर