उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के संवेदनशील प्लस बूथों पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान- एडीसीपी

कानपुर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये पूरे जिले में 5 हजार पुलिसकर्मी, हजारों होमगार्ड समेत पांच कंपनी पीएसी तैनात की गयी है. इसके साथ ही अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में कुछ क्षेत्रों को बांटा गया है.

'कानपुर के संवेदनशील प्लस बूथों पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान'
'कानपुर के संवेदनशील प्लस बूथों पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान'

By

Published : Apr 15, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:35 PM IST

कानपुरः जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. इसके लिये पूरे जिले में 5 हजार पुलिसकर्मी, हजारों होमगार्ड समेत पांच कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है. इसके साथ ही अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में कुछ क्षेत्रों को बांटा गया है. जिनमें अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में बिकरू और उसके आसपास के इलाके को रखा गया है. इस इलाके में भी शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव का मतदान चल रहा है. जिसकी जिम्मेदारी एडीसीपी डॉक्टर अनिल कुमार के कंधों पर है.

संवेदनशील प्लस बूथों पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान- एडीसीपी

बिकरू जैसे संवेदनशील प्लस बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान

ईटीवी भारत से बातचीत में एडीसीपी ने बताया कि वो लगातार अपनी टीम के साथ बिकरू और आसपास के अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में सभी बूथों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही बिकरू गांव में ग्रामीणों से भय मुक्त होकर मतदान करने की भी बात कह रहे हैं.

भानु भास्कर, एडीजी जोन, कानपुर

इसे भी पढ़ें-मतदान के दौरान बूथ अधिकारी महिला की मौत

कानपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. कुल 1994 बूथों पर मतदान हो रहा है. जिसके के लिए फ़ोर्स के साथ पोलिंग पार्टियां तेज धूप में भी डटी हुई हैं. कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए पुलिस लगातार मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पर जोर देते हुए नजर आ रही है. प्रथम चरण में चल रही वोटिंग में जिला पंचायत सदस्य की 32 सीटों पर कुल 399 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता जनार्दन बैलेट में मोहर लगा कर कर रही है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की 7,446 पदों में 3,620 पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद बचे 3,826 पदों पर 1,425 उम्मीदवार का भाग्य बैलेट बॉक्स में कैद हो रहा है. सबसे रोमांचक मुकाबला ग्राम प्रधान की कुल 590 पदों के लिए 4,485 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. जिले के 10 विकास खण्ड क्षेत्रों में 12,45,527 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details