उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैलट में अब मरीजों को ऑनलाइन ही मिल जाएगी जांच रिपोर्ट - patients will be get online test report

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट हॉस्पिटल में अब मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. वे घर पर बैठकर ऑनलाइन ही अपनी रिपोर्ट हॉस्पिटल के ई सिस्टम से ले सकेंगे.

लाला लाजपत राय चिकित्सालय.
लाला लाजपत राय चिकित्सालय.

By

Published : Dec 19, 2020, 7:27 PM IST

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल के हैलट हॉस्पिटल में अब मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. वे घर पर बैठकर ऑनलाइन ही अपनी रिपोर्ट हॉस्पिटल के ई सिस्टम से ले सकेंगे. इस सिस्टम में शुरुआत में ब्लड, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की सुविधा मिल सकेगी. आगे चलकर इसमें अन्य सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. ई हॉस्पिटल सिस्टम को लेकर महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने वीसी में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिशानिर्देश दिए. बता दें कि आगे ब्लड बैंक से लेकर ओपीडी में डॉक्टर्स रूम भी इससे जोड़े जायेंगे.

ऐसे ले सकेंगे ऑनलाइन रिपोर्ट

मरीज का टेस्ट होने के बाद उसकी आई रिपोर्ट को ई बीएचटी पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसको मरीज कहीं से भी हॉस्पिटल के ई सिस्टम पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

डॉक्टर्स रूम से लेकर ब्लड बैंक होंगे ऑनलाइन

आने वाले समय में ई हॉस्पिटल सिस्टम से ओपीडी में डॉक्टर्स रूम को भी जोड़ा जाएगा. इसके लिए मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है. इसी के साथ ब्लड बैंक को भी ई हॉस्पिटल सिस्टम से जोड़ा जाएगा, ताकि जब किसी भी मरीज को इलाज के दौरान ब्लड की जरूरत पड़े तो उसके लिए उसके कंसल्टेंट आसानी से ऑनलाइन रिक्वेस्ट फॉर्म भेजने के साथ ब्लड की उपलब्धता पता कर सकेंगे.

यह सब हो चुका है ऑनलाइन

मेडिकल कॉलेज के ई हॉस्पिटल सिस्टम में अभी तक ओपीडी, एमरजेंसी, इनडोर का ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही डिस्चार्ज की सुविधा भी उपलब्ध है. इसी के साथ मेडिसिन का स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन को जोड़ने के साथ दवाओं की फीडिंग भी चल रही है.

यह विभाग भी होंगे ऑनलाइन

  • हैलट की पैथोलॉजी
  • मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • बायोकेमिस्ट्री
  • रेडियोलॉजी
  • ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details