उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CHC में दारू पार्टी करते रहे एंबुलेंस चालक, मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

कानपुर के घाटमपुर सीएचसी (Ghatampur CHC) में एंबुलेंस चालकों की लापरवाही से एक मरीज ने दम तोड़ दिया. शख्स को जहरीला कीड़ा काटने के बाद सीएचसी में भर्ती किया गया था. हालत बिगड़ने पर मरीज को कानपुर रेफर किया गया. लेकिन, एंबुलेंस चालक उसे ले जाने के बजाय सीएचसी परिसर स्थित एक कमरे में दारू पार्टी करते रहे. समय से इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई.

कानपुर में एंबुलेंस चालकों की लापरवाही से मरीज की मौत
कानपुर में एंबुलेंस चालकों की लापरवाही से मरीज की मौत

By

Published : Sep 9, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 4:39 PM IST

कानपुर: जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित बेनी सिंह सीएचसी (Ghatampur CHC) के एंबुलेस चालकों की लापरवाही (Patient dies due to negligence of ambulance driver) से एक मरीज की जान चली गई. यहां, बुधवार की शाम जहरीले कीड़ा (poisonous worm) काटने के बाद एक शख्स को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन, एंबुलेंस चालकों ने डॉक्टरों और तीमारदारों की बात को अनसुना करते हुए सीएचसी परिसर स्थित एक कमरे में शराब पार्टी (Daru party of ambulance drivers in Ghatampur CHC) करते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, शराब पार्टी करते हुए एंबुलेंस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला कानपुर देहात गजनेर के पतारा कस्बा क्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक, किसान सुरजन सिंह बुधवार की शाम खेत पर थे. इसी दौरान उन्हें जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन बुजुर्ग को सीएससी घाटमपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया था. मगर, हालत बिगड़ने पर सीएचसी के डाक्टरों ने मरीज को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया. तीमारदार अपने मरीज को कानपुर जिला अस्पताल ले जाने लिए एंबुलेंस कर्मियों को 108 नंबर पर फोन करते रहे. लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस कर्मी नहीं पहुंचे. इसी दौरान तीमारदार एंबुलेंस कर्मियों के कमरे में जा पहुंचा, जहां कई एंबुलेंस कर्मी एक साथ बैठकर शराब पार्टी करने में मस्त थे. जिसका, तीमारदार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. वहीं, हंगामा बढ़ता देख सीएचसी अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और दूसरी एंबुलेंस से मरीज को कानपुर भिजवाया. हालांकि, हैलट अस्पताल पहुंचे मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अब एंबुलेंस चालकों की लापरवाही और शराब पार्टी का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

कानपुर में एंबुलेंस चालकों की लापरवाही से मरीज की मौत

इसे भी पढे़ं-कोरोना काल में खुली सरकारी दावों की पोल, डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत

मरीज की मौत से खफा परिजनों ने मामले की जानकारी सीएमओ समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दी. सीएचसी अधीक्षक कैलाश चंद्र मौर्या ने बताया कि बीती देर शाम एक बुजुर्ग को जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था. एंबुलेंस चालकों की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत हुई है. एंबुलेंस चालकों का शराब पार्टी करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी सूचना सीएमओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है. मामले की जांच में दोषी एंबुंलेस चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 9, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details