उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, मरीज की मौत

कानपुर में एक निजी हॉस्पिटल में सुबह डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. मरीज के फेफड़े में इंफेक्शन था. आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.

etv bharat
कानपुर सहारा अस्पताल.

By

Published : Sep 22, 2020, 11:12 PM IST

कानपुर:कल्याणपुर में एक निजी हॉस्पिटल में सुबह डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.

कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा निवासी गणेश शर्मा (75) पीपीएससी एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड हैं. परिवार में पत्नी व बेटा अखिलेश हैं. बेटे अखिलेश शर्मा ने बताया कि पिता के फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था. उन्हें इलाज के लिए 2 दिन पहले कल्याणपुर के नेपाली मंदिर स्थित कानपुर सहारा हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई.

आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. वहीं बवाल बढ़ता देख डॉक्टरों ने घटना की जानकारी 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहें परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. वहीं कल्यानपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. अगर कोई तहरीर देता है तो मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details