उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रेनों की संख्या कम होने के चलते यात्रियों में मचेगी अफरा-तफरी - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर जिले में अनलॉक के बाद कुछ ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली मुंबई, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान की ट्रेनों में अक्टूबर से लेकर नवंबर के अंत तक सीटें मिलना बेहद मुश्किल होगा. क्योंकि त्योहार मनाने के लिए घर आना सभी चाहते हैं, लेकिन अभी कानपुर से होकर गुजरने वाली कुल 120 ट्रेनें ही चल रही है. जबकि कोरोना से पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 410 ट्रेनें गुजरती थी.

etv bharat
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन.

By

Published : Oct 1, 2020, 4:03 PM IST

कानपुर: ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी मुसीबतें होंगी. क्योंकि अनलॉक के बाद कुछ ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है. वहीं कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाली मुंबई, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान की ट्रेनों में अक्टूबर से लेकर नवंबर के अंत तक सीटें मिलना बेहद मुश्किल होगा. क्योंकि त्योहार मनाने के लिए घर आना सभी चाहते हैं, लेकिन अभी कानपुर से होकर गुजरने वाली कुल 120 ट्रेनें ही चल रही है. जबकि कोरोना से पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 410 ट्रेनें गुजरती थी.

आने वाले 2 महीने अक्टूबर और नवंबर में ट्रेन फुल रहेंगी. ट्रेनों में चलने वाले पैसेंजरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि इन 2 महीनों में लगातार त्योहार हैं. मुंबई आने जाने वाले दोनों तरफ के यात्रियों को सीट आरक्षित कराने के लिए समस्याएं हो रही हैं. वहीं दिल्ली, गुजरात आदि जगह से आने वाली ट्रेन के यात्रियों का यही हाल है. कम ट्रेन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग वेटिंग टिकट लिए बैठे हैं. अनलॉक में प्रवासी मजदूर वापस महाराष्ट्र, गुजरात और दूसरे प्रदेश चले गए थे. वहीं बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव है. ऐसे में बिहार के मजदूर दिवाली के पहले भी आने की कोशिश करेंगे और 14 नवंबर को दिवाली और 20 नवंबर को छठ पूजा है. ऐसे में बिहार आने जाने वाली ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी ज्यादा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details