कानपुर: शिवराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अमेठी डिपो बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीण और पुलिस की मदद से सभी घायलों को शिवराजपुर सीएचसी भिजवाया गया है.
कानपुर में ट्रक से भिड़ी बस, ट्रक चालक की मौत और 8 यात्री घायल - अमेठी डिपो बस
कानपुर में नेशनल हाईवे पर अमेठी डिपो बस ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए.
यह दुर्घटना कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार रात 9 बजे दिल्ली जा रही अमेठी डिपो बस कामा गांव के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक से भिड़ गई. हादसे में केबिन में फंसने से ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि बस में सवार 8 यात्री गायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू. सभी घायलों को पास की शिवराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:सवारियों से भरा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत और दो घायल