उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: धरना खत्म होने के बाद दोबारा इक्कठा होने पर पुलिस ने खाली कराया पार्क - कानपुर खबर

कानपुर जिले के मोहम्मद अली पार्क में 33 दिनों से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था, जिसको रविवार देर रात पुलिस ने जबरन पार्क को खाली करवा दिया.

etv bharat
मोहम्मद अली पार्क पुलिस ने कराया खाली.

By

Published : Feb 10, 2020, 1:36 PM IST

कानपुर: जिले के मोहम्मद अली पार्क में 33 दिनों से सीएए के खिलाफ धरना महिलाएं धरना दे रही थी. रविवार देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से जबरन पार्क खाली करवा दिया. शनिवार को डीएम से समझौते के बाद प्रशासन ने राष्ट्रगान के साथ ये धरना समाप्त करवा दिया था.

मोहम्मद अली पार्क पुलिस ने कराया खाली.

डीएम ने वादा किया था किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा. इसके बावजूद भी कुछ महिलायें धरने से हटने को तैयार नहीं थी, जिसको लेकर रविवार रात भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने महिलाओं से जबरन पार्क खाली करवा दिया.

रात में पुलिस की कार्रवाई से नाराज सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए, जिन्हें पुलिस अधिकारी समझाने में जुटे हुए गए. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आईजी, डीआईजी और भारी पुलिस बल मोहम्मद अली पार्क पहुंचा और लोगों को समझाने बुझाकर पार्क खाली करवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-रामपुरः तलाक के बाद पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर

सीएए के विरोध में पिछले एक महीने से धरना चल रहा था. शनिवार को सभी प्रबुद्ध नागरिकों से मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिलवाकर धरने को समाप्त किया गया था. कुछ ऐसे लोग थे, जो धरने को जारी रखना चाहते थे. उनको समझाया गया कि अमन चैन बनाए रखने के लिए जो निर्णय लिया गया है, उसका सभी लोग सम्मान करें. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया हुआ है, इसलिए इसपर जो भी निर्णय होगा वो सुप्रीम कोर्ट करेगा.
-अनंत देव तिवारी, डीआईजी

धरना दे रहे लोगों से कई बार बात की गई थी, जिसके बाद तय हुआ था की धरना समाप्त कर दिया जाएगा. कुछ लोग ऐसे थे, जो धरना समाप्त नहीं कर रहे थे, उनको समझाकर धरने को शांतिपूर्वक तरीके से समाप्त कराया जा रहा है.
-ब्रह्मा देव राम तिवारी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details