कानपुर: कोरोना काल स्कूल बंद होने के बाद से लेकर अभी तक लगातार फीस वृद्धि के विरोध में देशभर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पीड़ित अभिवावक संघ, मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट और उन्नाव अभिभावक संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दर्जनों की संख्या में अभिवावकों ने ढपली और ताली बजाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभिवावक तरह-तरह के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां भी लिए हुए थे.
कानपुर: अभिभावकों ने DM कार्यालय के सामने बजाई ढपली और ताली, फीस माफी की मांग
कानपुर में स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों ने डीएम ऑफिस पर ढपली और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि या तो फीस माफ हो या फिर फीस आधी की जाए.
अभिवावकों ने कहा कि सरकार ने सिनेमा घरों का पिछले छह महीनों का कर माफ किया है, जबकि शिक्षा जो हमारा मौलिक अधिकार है, जिसमें ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर मोटी रकम स्कूल वाले वसूल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की शह पर हो रहा है. जब तक सरकार फीस माफ नहीं करती है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें, कोरोना महामारी में जहां स्कूल बंद कर दिए गए, वहीं ऑनलाइन क्लासेज चलाई गई. इसके बाद आभिभावकों ने फीस माफी की मांग को लेकर अभियान चला रखा है. अभिभावकों का कहना है कि या तो फीस माफ हो या फिर फीस आधी की जाए. क्योंकि कोरोना काल में रोजगार की समस्या हुई है, जिस कारण सभी के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया. इसको लेकर अभिभावकों ने स्कूल कॉलेजों की फीस माफी को लेकर अभियान चलाया. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके कारण अभिभावकों का धरना अभी भी जारी है. उनका कहना है कि जब तक फीस माफी नहीं होगी, तब तक उनका यह अभियान ऐसे ही चलता रहेगा.